सोनिया की सर्जरी संसद सत्र के दौरान ही क्यों?
ज़रा सोचिए आज जब सोनिया गाँधी अमेरिका इलाज़ कराने गयी हुही है तो संसद के इस सत्र मे जो कुछ होना चाहीए था उनको लेकर नही हो रहा है बहुत से सवाल सोनिया और राहुल से होते जो की अब नहीं हो रहे. सोनिया गाँधी ओर उनके सुपुत्र कांग्रेस के युवराज विदेश मे है सं...सद मे जो भी उनको लेकर मुद्दे उठते वो अब नही उठ रहे क्योंकी वो यहा है ही नही जबाब देने के लिए. आप विचार कीजिए जिस बीमारी का इलाज कराने वो अमेरिका गयी है क्या वो अचानक हुही है? अचानक होती तो पहले यही दिखया होगा मीडिया में तो कोई ऐसी खबर नहीं आयी चलिए दिखाया भी तो मीडिया से क्यो छुपाया? अगर अचानक नही थी तो जब संसद सत्र शुरू हुहा तब ही वो सर्जरी कराने विदेश क्यो भाग गयी. सर्जरी पहले भी कराई जा सकती थी संसद सत्र के टाइम ही क्यों? क्या उनके लिए संसद का कोई महत्व नहीं? अगर सर्जरी पहले करा लेती क्योंकी पिछले सत्र और अब के सत्र के बीच काफी समय था सर्जरी और आराम दोनों किये जा सकते थे और अब संसद सत्र मे रह सकती थी. संसद सत्र के दौरान सर्जरी करवाने का अर्थ है सत्र से भागना मुद्दों से भागना, क्या बात है मेडम 100% पावर 0% रेस्पोनसबिलिटी.
सनातन ब्लॉग अग्रिग्रेटर अपना ब्लॉग रजिस्टर कराएँ