Tuesday, December 27, 2011

"अन्ना का अनशन"----एक सुपरहिट ड्रामे की श्रंखला

(मिलिए आतंकवादी यासीन मालिक और अन्ना जी से एक ही रजाई में )
मुख्य पात्र:-

कांग्रेसी "थिंक टेंक "एवं सोनिया मण्डली
दिग्विजय सिंह
अन्ना हजारे
बाबा रामदेव जी
भाई राजीव दीक्षित जी
विदेशी कंपनियों के भारतीय दलाल



इस नाटक की शुरुआत तब होती है जब स्वदेशी आन्दोलन के प्रखर प्रवक्ता राजीव दीक्षित जी भारत स्वाभिमान यात्रा के तहत गाँव गाँव जाकर लोगो को स्वदेशी और अपनी संस्कृति के बारे में लोगो को जागरूक कर रहे थे. विदेशी कंपनियों की लूट, कोल्ड ड्रिंक के रूप में ज़हर, पाश्चात्य दर्शन की और हमारा झुकाव और उसके दुष्परिणाम, हमारी आज़ादी का दुष्प्रचार जैसे कई विषयों पर उनके तर्कपूर्ण व्याख्यानों से विदेशी कंपनियों के दलाल और कांग्रेसी सरकार डर गयी थी
 
 
इसी यात्रा के सिलसिले में राजीव भाई एक बार रालेगन सिद्धि गए वाह उनकी मुलाकात श्री अन्ना हजारे जी से हुई राजीव भाई ने उनकी सामाजिक कार्यो में रूचि को देखकर उन्हें अपना मंच दिया और स्वामी रामदेव जी से मुलाकात करवाई, ३० नवम्बर २०१० को राजीव भाई की मौत (हत्या) हो गई |

उसके बाद स्वामी रामदेव जी महाराज ने भारत स्वाभिमान यात्रा करने का संकल्प लिया
हर तहसील जिले में जाकर वो अपना गला फाड़कर लोगो को समझाते की किस तरह ये कांग्रेस और विदेशी कंपनिया हमें लूट रही है लोग जागरूक होने लगे थे उन्हें पता चल गया था की इन कांग्रेस्सियो ने ५० सालो से देश को लूटकर स्विस बैंक में जमा कर रखा है |
 
बाबा योग के साथ साथ देशभक्ति की भी शिक्षा देने लगे थे ये कांग्रेसी सरकार को बर्दाश्त नहीं हो रहा था| इसी कारण से कभी बाबा का गुणगान करने वाली मीडिया और कांग्रेस ने बाबा की छवि ख़राब करने का प्रयास शुरू कर दिया था


 
दिनांक :- १४ नवम्बर २०१०

स्थान :- जंतर मंतर, दिल्ली


बाबा के मंच पर अरविन्द केजरीवाल, किरण बेदी, अन्ना हजारे, प्रसिद्ध वकील रामजेठमलानी जी और भ्रष्टाचार के सबसे बड़े दुश्मन डॉक्टर सुब्रमनिं स्वामी जी के साथ मौजूद काफी गणमान्य लोग कालेधन को वापस लाने की मुहीम में बाबा का साथ देने की अपील करते है तब कोई भी अन्ना और अरविन्द को पहचानता तक नहीं था बाबा उनका देश से परिचय करवाते है
 
दिनांक :- २७ फरबरी 2011

स्थान:- रामलीला मैदान, दिल्ली


बाबा के मंच पर मौजूद सभी लोग (with अन्ना) काला धन वापस लाने के लिए एक देशव्यापी आन्दोलन का आवाहन करते है| चूँकि बाबा की हर रैली किसी न किसी देशभक्त के जन्म दिवस या शहीद दिवस से सम्बंधित होती थी इसलिए २७ फरबरी (चन्द्र शेखर आज़ाद का शहीद दिवस) के बाद बाबा ने ४ जून(महाराणा प्रताप का जन्म दिवस) को काले धन को वापस लाने की मांग को लेकर आमरण अनशन करने की घोषणा की

२७ फरबरी के बाद शुरू हुआ षड़यंत्र=== 

कांग्रेस को बाबा को मिलता हुआ अपार जनसमर्थन देखकर डर लगने लगा था | उसे अपना असितत्व खतरे में दिखाई दिया तो उसने एक गेम प्लान किया--- बाबा और कालेधन की मांग को ब्रह्माण्ड में विलीन करवाने का षड्यंत्र रचा और उसी षड्यंत्र के तहेत कांग्रेस और अन्ना का मिलाजुला खेल शुरू हुआ |

दिनांक :- 5 अप्रैल 2011

स्थान :- जंतर मंतर


जनता के सामने एक नया हीरो अवतरित हुआ और एक नया मुद्दा, उस हीरो को अनशन पर बिठाया गया और इसका पूरा खर्चा उठाया कांग्रेसी सांसद नवीन जिंदल ने कांग्रेस के टुकडो पर पलने वाली मीडिया ने उसका खूब जोर शोर से प्रचार किया की वो एक ही दिन में जीरो से हीरो बन गया

दिनांक :- ४ जून 2011

स्थान :- रामलीला मैदान


२१ घंटे में ही कांग्रेसी साम्राज्य की नीव हिल गयी सरकार अपनी सभी साजिशो को असफल होता देखकर कांग्रेस ने ओरते बुजुर्ग और छोटे छोटे बच्चो पर लाठी चार्ज करवा दिया, जलियावाला बाग़ याद आ गया लोगो को बहिन राजबाला की हत्या भी की कांग्रेस ने, मीडिया ने बाबा के खिलाफ दुष्प्रचार करने में कोई कमी नहीं छोड़ी
  
इसी बीच ९ जून से १६ जून तक सोनिया और राहुल स्वीजरलैंड में अपना कला धन ठिकाने लगा आये बाद में जब स्विस बैंक के सीईओ ने ये रकम बताई तो वो ४०० लाख करोड से कम होकर २८० लाख करोड बची
अन्ना ने दिल्ली पुलिस की कायवाही के विरुद्ध एक दिन का सांकेतिक अनशन (ड्रामा) भी किया



दिनांक :-१६ अगस्त २०११

स्थान :- रामलीला मैदान


अन्ना का तीसरा अनशन शुरू अन्ना को ४ जून के EMOTION का फायदा मिला और लोग ड्रामा देखने जुटे इसी बीच सोनिया किसी गुप्त रोग का इलाज कराने अमेरिका चली गयी और सुनने में ये भी आया था की उन्होंने BLACK MONEY को GOLD में CONVERT कर लिया
अन्ना ने आन्दोलन के सफल बनाने केलिए सबका नाम लिया लेकिन बाबा और उस शहीद को भुला दिया जिसने आन्दोलन में अपनी जान दे दी क्योंकी वो बाबा रामदेव जी के भारत स्वाभिमान ट्रस्ट से जुड़ा था |

अन्ना ने ये कहकर अनशन तोड़ दिया की सरकार ने हमारी मागे मान ली सभी अंधभक्तो ने खूब एन्जॉय किया जबकी सचाई ये है कि, अन्ना और कांग्रेस दोनों ने मिलकर देश को उल्लू बनाया| पड़े रात को दिन कैसे कह दूं.....?
   

अग्निवेश ने अमरनाथ यात्रा को ढोंग कहा तो अन्ना शांत |

अग्निवेश ने कश्मीर के बिना भारत के नक़्शे के चित्र का अनावरण किया अन्ना फिर भी शांत |

अग्निवेश ने अन्ना को पागल हाथी कहा तो टीम से निकल दिया गया |

प्रशांत भूषण ने कश्मीर लोड़ने की बात कही और मेधा पाटेकर और संदीप पाण्डेय ने सेना के खिलाफ रैली निकाली | अन्ना जी मौन व्रत पर निकल पड़े,  क्यों?

कुमार विश्वास ने भगवन शिव और बाबा के खिलाफ अशोभनीय व्यंग किया "अकबर की तरह गए थे जोधा की तरह आये" यही बोला था न बाबा के लिए कुमार साहब ने | अन्ना जी मौन

संदीप पाण्डेय ने राष्ट्भाक्त संगटन आर एस एस की तुलना आतंकी संगठन से की, अन्ना जी मौन

किरण बेदी भ्रष्टाचार में लिप्त पायी जाती है और बाबा राम देव के लिए बोलती है "Baba Ramdev has a hidden agenda ."



११ दिसम्बर २०११ को भी एक अनशन ड्रामा किया गया और आज भी एक ड्रामा स्टार्ट होने वाला है|
ये अन्ना का जन लोकपाल बिल के लिए चौथा अनशन होगा लेकिन क्या हासिल हुआ पिछले तीन नाटको में

जहा से हमने चलना शुरू किया था वही खड़े है और अगर गहराई से सोचे तो और पीछे ही चले गए है अन्ना बार बार ड्रामा करके लोगो को उलझाये रखना चाहते है जबकी नारा होता है अबकी आर पार ये आर पार कब होगी शायद अन्ना भी नहीं जानते पर ड्रामा तो करना ही है क्योंकी गांधीवादी पार्टी यही चाहती है ताकि सबका ध्यान BLACK MONEY से हटाया जा सके
    
कुछ समय बाद कांग्रेस जन लोक पाल बिल पारित करा देगी .. इंतजार का फल मीठा होता है लोग अन्ना को भगवन की तरह पूजने लगेगे जो अन्ना कहेगे वही लोग करेगे चूंकि बिल कांग्रेस ने पारित करवाया इसलिए अन्ना कहेगे हम कांग्रेस सरकार के बहुत आभारी है और हमे सारे गिले शिकवे भूल जाना चाहिए चुकी अन्ना ये भी मानते है की भ्रष्टाचार में कांग्रेस के पास बेच्लोर डिग्री है तो बीजेपी के पास पीएचडी इसलिए अगर २०१४ के आम चुनावों में अन्ना कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग करवाए तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए


जो सहमत है उनके लिए ये रियल स्टोरी है और जो असहमत है उनके लिए सिर्फ स्टोरी


Saturday, December 17, 2011

पाकिस्तान से आये हिन्दुओं पर टूटा यूपी पुलिस का कहर

माया का गुण्डाराजः
 
पाकिस्तान से आये हुये कुल 151 हिन्दुओं को दिल्ली पुलिस को सूचना देकर गाजियाबाद के एक मंदिर में ले जाकर पुर्नस्थापित किया जा रहा था। इसके लिये उ0प्र0 के पुलिस को पहले से ही सूचित भी कर दिया गया था। मगर अर्धरात्रि में मायावती के मुगलिया फरमान पर यू0पी0 पुलिस ने उन पिछड़े, दलित हिन्दुओं पर जो अति बर्बर, अति जघन्यतम कार्रवायी की उसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है। इतना ही नही आधी रात को पुलिस उन सब पर निर्दयतापूर्वक टूट पड़ी, उनके सारे मोबाइल फोन आदि छीन लिये और उन्हें एक गाड़ी में भरकर अक्षरधाम नेशनल हाइवे पर कड़कड़ाती सर्दी में छोड़कर चले गये। इन पुलिस अधिकारियों को उनके महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों पर जरा भी दया नही आयी कि ये खुले आसमान में कैसे रात गुजारेंगे।
ज्ञात रहे कि ये वही पाकिस्तानी हिन्दू थे जो पिछले कयी महीने से दिल्ली के मजनूटीले पर शरण लिये हुये थे। ये पाकिस्तान से वीसा पर हिन्दू तीर्थस्थलों पर भ्रमण के लिये आये हुये थे और पाकिस्तान नही जाना चाहते थे। क्योंकि पाकिस्तान में इस्लामी मुस्लिम गुण्डे आये दिन इनसे जजिया कर मांगा करते थे, इनके मां-बहन और बेटियों के अस्मत से भी खिलवाड़ करते थे। इनके कयी रिश्तेदारों को तालिबानी गुण्डों ने बेरहमी से कत्ल कर दिया था।
 
अर्ध रात्रि में इन पाकिस्तानी हिन्दुओं के साथ अमानवीय कार्रवायी पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के वरिष्ठ नेता डॉ0 संतोष राय ने उ0प्र0 सरकार के गृहसचिव कुंवर फतेह बहादुर सिंह से बातचीत की तो उन्होंने आधे घंटे का समय मांगा और मदद का आश्वासन दिया। मगर कुछ समय बाद उन्होंने पाकिस्तानी हिन्दुओं के प्रति अपनी संवेदना जताते हुये कहा कि हमें मैडम माया ने डांटा कि विधानसभा का चुनाव है, हम इस वक्त कुछ भी मदद नही कर सकते, हम इनकी चाहकर भी मदद न करने पर मजबूर हैं।
 
ये पाकिस्तानी हिन्दू पाकिस्तान से लूटपिट कर, वहां के बर्बर अत्याचर से मुक्ति की आस से यहां आये थे कि उनकी मातृभूमि भारत में उन्हें शरण मिलेगी मगर इनके साथ मैडम मायावती ने जो अमानवीय, जघन्यतम व्यवहार कराया वो कभी नही भूलाया जा सकता। ज्ञात रहे कि ये पाकिस्तानी हिन्दू दलित और पिछड़े समुदाय से हैं। हिन्दू महासभा ने इस घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुये कहा कि मायावती दलितों और पिछड़ों की घोर विरोधी है। गाजियाबाद के एसपी सिटी ने भी कहा कि इन पाकिस्तानी हिन्दुओं की मदद तो हम भी करना चाहते हैं मगर मुख्यमंत्री मायावती के आदेश के आगे हम कुछ नही कर सकते। यही नही गाजियाबाद पुलिस ने हिन्दू महासभा के नेताओं को धमकाते हुये कहा कि यदि इन हिन्दुओं को यहां से भगाने में आपसब लोगों ने व्यवधान डाला तो आप सबके उपर मुकदमा चलाया जायेगा।
 
एक उच्चाधिकारी ने अपना नाम छिपाते हुये कहा कि यदि ये मुस्लिम मजहब के होते तो माया हो या मुलायम या मैडम सोनिया सबके आंखों के ये तारे हो जाते। इन्हें यहां बसाया भी जाता और यहां की नागरिकता भी प्रदान की जाती जैसे कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांग्लादेशी मुसलमानों के साथ किया था।

Monday, December 12, 2011

आकलन स्वयं विवेक से

सोचिये अगर देश की बागडोर  राहुल गाँधी ,दिग्विजय सिंह ,कपिल सिब्बल , उमर अब्दुल्ला , अन्ना हजारे या बाबा रामदेव जी के हाथ में दी जाए तो स्थिति क्या होगी :-

राहुल गाँधी :-
१-सभी १०वि पास/फेल युवकों को सनातक की डिग्री बांटी जायेगी साथ में ही विदेश की नागरिकता भी दी जायेगी |
२-समलैंगिगता को सरकारी और सामाजिक मान्यता दी जायेगी |
३-राष्ट्रीय सलाहकार केवल अंग्रेजो के गुलाम राज घराने से आये लोग होंगे |
४-भारत में  गरीबो को कांग्रेसी नेताओं के रहने और खाने का इंतजाम हर हाल में करना होगा |
५-राहुल गाँधी से सामान्य ज्ञान और राजनीति से सम्बंधित सवाल पूछने की सख्त मनाही होगी चाहे सवाल मिडिया के हो या आम जनता के ?||





दिग्विजय सिंह :-
१- आरएसएस पर प्रतिबन्ध लगेगा |
२-बाबा रामदेव ,अन्ना हजारे जेल में |
३-सारे साधू संतो को भगवा पहनने पर सजा का प्रवाधान |
४-भारत में सबसे अधिक बिक्री " बेस बैट " की हुआ करेगी |
५-सरकार के खिलाफ बोलने वालो को सड़क पर ही तत्काल सज़ा मिलेगी ||







कपिल सिब्बल :-
१-केवल कांग्रेस के लोग ही अपनी बात कह पायेगे ,विपक्ष को खत्म/कमजोर कर दिया जाएगा |
२-सोशल साईट पर सोनिया ,राहुल और कांग्रेस के गुण गाने वाले लोग ही आकाउंट खोलने और चलने के लिए स्वतंत्र होंगे विरोध में बोलने वालो को जेल नसीब होगी |
३-लाल गुलाब बाटने वाले लोगो को ढूंढ़ ढूंढ़ कर जेल में डाला जाएगा |
४-कपिल सिब्बल के चुनावी क्षेत्र में और कोई चुनाव नहीं लडेगा |
५-कपिल सिब्बल कभी भी कंही भी किसी पर भी प्रतिबन्ध लगाने के लिए स्वतंत्र होंगे |






उमर अब्दुल्ला :-
१-मीडिया में केवल उमर अब्दुल्ला के ही ब्यान आया करेगे |
२-खबरिया चैनल्स में केवल लडकिया काम करेगी और कम से कम कपडे पहन कर आने वाली लड़कियों को उमर अब्दुल्ला के साथ रहना होगा |
३-पकिस्तान को जम्मू कश्मीर दे दिया जाएगा और बाप फारुख अब्दुल्ला कश्मीर के वजीरे आज़म बना दिए जायेगे |
४-काफ़िरो को यानी हिन्दुओं को भारत में उसी तरहा खत्म किया जायेगा जैसे पकिस्तान और बंगलादेश से किया गया है |
५-सेना में केवल इस्लामिक जेहादियों को भर्ती किया जाएगा |




अन्ना हजारे :-
१-पाकिस्तानी आतंकी जब भारत पर हमला करेगे और पकडे जायेगे तो अन्ना गैंग उनके लिए न्याय की दूकान चलाया करेगे |
२-जब कभी भी संसद में विपक्ष शोर मचाएगा या अपनी कोई मांग उठाएगा तब अन्ना अपने स्वस्थ का हवाला देकर मौन पर चले जायेगे |
३-जब कभी भी कोई अन्ना गैंग के खिलाफ कुछ करेगा उसको खम्बे से बाँध कर पीता जाएगा |
४-चूँकि अन्ना के प्रधानमंत्री बनते ही जनलोकपाल बिल पास हो कर काम करने लगेगा तो अन्ना सारे सरकारी अनुदान अपने और अपने गैंग के एजीओ को दिया जाएगा क्योकि एजीओ को लोकपाल के दायरे में लाया नहीं जाएगा तो उन पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही होगी नहीं ,,, हो गयी तेरी बल्ले बल्ले ....
५-जब कभी भी विपक्ष काम रोको प्रस्ताव लाएगा अन्ना संसद के बहार अनशन पर बैठ जायेगे |







बाबा रामदेव जी :-
१-काला धन वापिस आयेगा देश के विकास में लगेगा और भारत पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो कर सोने की चिड़िया कहलाया जाने लगेगा |
२-सारे भ्रष्ट और कामचोर नेता ,अफसरों पर अंकुश लगेगा /सज़ा मिलेगी ||
३-उन सभी विदेशी कम्पनियों पर प्रतिबन्ध लगेगा जो पेप्सी ,कोक,जंक फ़ूड और अन्य स्वस्थ के लिए हानिकारक खाने पीने की वस्तुए बेचते है |
४-प्रत्येक भारतीय को योग और चरित्रवान बनने के गुण सिखाये जायेगे ,भारतीय सभ्यता और संस्कृति को योग और आयुर्वेद को महत्त्व दिया जाएगा |
५ -स्वदेशी वस्तुओं का उत्पादन करने उपयोग करने के लिए जनता को प्रेरित किया जाएगा जिससे अधिक व्यय रुके ,भारत का धन अधिक से अधिक भारत में ही रहे ,भारत का व्यक्ति आर्थिक रूप से मजबूत और शारीरिक रूप से प्रबल बनेगा |
६-देश में सामान कानून व्यवस्था और छोटे बड़े का भेद मिटाने के प्रायस किये जायेगे |
७-भारत पुनः अपनी खोयी हुयी साख और जनमानस में उच्च आचरण प्राप्त करेगा ||
८-पाश्चात्य संस्कृति के तीव्रता से बढती महामारी का इलाज़ संभव हो पायेगा |
९-गुरुकुल परम्परा और मान पुनः स्थापित हो पायेगा |
१०-शूरवीर क्रान्तिकारियों के सपनो का भारत स्थापित हो पायेगा जिसके लिए माँ भारती के लाखो लालो ने अपने प्राणों को अर्पित किया था  ||

आकलन कीजिये देश हित में कौन अधिक अच्छा कार्य कर सकता है ??
हालाकि मैं इन सभी को प्रधानमंत्री जैसे पद पर कभी भी नहीं देखना चाहूंगा किन्तु वर्तमान में इनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के आकलन के लिए प्रधानमंत्री बनाने की बात को ध्यान में रखते हुए कुछ बिंदु सामने लाया हूँ ||

जय जय माँ भारती , जय जय सियाराम ||

जीत शर्मा " मानव "

Friday, December 9, 2011

अभियक्ति की स्वत्रन्त्रता पर सरकार के तानाशाही खिलाफ अनिशचितकालिन अनशन की इज़ाज़त रद्द और गिरफ्तार

(भगत सिंह क्रांति सेना के अध्यक्ष तजिंदर पाल सिंह बग्गा का फाइल चित्र)
देश की सरकार द्वारा जनता की आवाज को दबाने के लिए तुगलकी और तानाशाही फैसले किये जा रहे है. पहले से ही भ्रस्टाचार और  महंगाई से परेशान जनता पर इस तरह के नये नये फरमान सुनाना लगता है सरकार के लिए एक रोजाना कार्य बन गया है.लोगो के आवाज़ उठाने के तरीको और स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति पर लगाम लगाने की सरकार द्वारा कोशिशे लगातार चल रही है. और लोग अगर उसका संवेधानिक तरीको से विरोध करते है तो उन्हें गिरफ्तार किया जाता है और उन पर मुकदमे दर्ज किये जाते है जो की भारतीय सविधान की मर्यादा को तार तार करने का प्रयास  है. और हम इसका खंडन,निंदा और कड़ी भर्त्सना करते है.

लगभग 3-4 दिन पहले मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल जी द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक और ट्विटर पर अंकुश लगाने का प्रयास करना इस तानाशाही रविये का एक नमूना है. और जनता में इस चीज का भारी रोष,आक्रोश और गुस्सा है.और इस आक्रोश को शातिपूर्वक प्रगट करने जब भगत सिंह क्रांति सेना के कार्यकर्त्ता  कपिल सिब्बल जी के घर गुलाब और गेट वेल सून के कार्ड लेकर गये तो उन्हें बलपूर्वक गिरफ्तार किया गया और उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया. शांतिपूर्वक विरोध करने के प्रयास को सरकार द्वारा इस प्रकार कुचलना लोकतंत्र की हत्या करने के सामान है और देश को आघोषित आपातकाल की याद दिला रहा है. भगत सिंह क्रांति सेना पर ही नहीं उसके अलावा श्री अन्ना हजारे जी और इंडिया अगेंस्ट करप्शन  के 100 से ज्यादा लोगो पर भी इसी प्रकार से तानाशाही तरीके से केस दर्ज किये गये है. अभीव्यक्ती की स्वतंत्रता को कुचलने की सरकार के इस प्रयास का भगत सिंह क्रांतिकारी सेना विरोध करने के लिए 9 दिसम्बर प्रात: 11 बजे से अनिशित्कालिन अनशन पर बैठ रहे थी. जिसकी कानूनन इज़ाज़त ली गयी थी पर बिना किसी पूर्व सूचना के सरकार के दबाब में इज़ाज़त रद्द कर दी गयी और भगत सिंह क्रांति सेना के कर्येकर्ताओ को गिरफ्तार किया गया . भगत सिंह क्रांति सेना की सरकार से मांगे है.


1- सरकार द्वारा लोगो के मोबाईल पर लगाये गये एसएमएस सीमा के प्रतिबन्ध को वापस लिया जाये.कोई आपने निजी मोबाईल से अपने किसी परिचित को एक संदेश भेजे यां एक हजार इसकी सीमा सरकार नही तय कर सकती.इस प्रकार का फैसला लोगो की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलना है.


2-सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक और ट्विटर ब्लॉग उपभोग्तायो पर कपिल सिब्बल द्वारा अंकुश लगाने की मांग करना भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलना है.हम मांग करते है कि सरकार कपिल सिब्बल के इस ब्यान को ख़ारिज करे और इस प्रकार के किसी भी फैसले को तुरंत वापिस ले


3- शांतिपूर्वक विरोध करने के प्रयास में इंडिया अगेंस्ट करप्शन  के 100 से ज्यादा लोगो पर जो मुकदमे दर्ज हुए है उन्हें वापिस लिया जाये.


4-कपिल सिब्बल के घर गुलाब का फूल और गेट वेल सून के कार्ड देने के आरोप में मेरे और जो भगत सिंह क्रांति सेना के बाकी लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया उन्हें वापिस लिया जाए.क्योंकि हमारा मानना है की हमने फूल देकर कोई कानून का उल्लंघन नही किया है और हमारे पर दर्ज किया गया मुकदमा केवल सरकार द्वारा जनता की आवाज़ को कुचलने का एक प्रयास है.

Wednesday, December 7, 2011

सोशल मीडिया पर ‘निगरानी’ का विरोध, सिब्‍बल के घर के बाहर प्रदर्शन

नई दिल्‍ली. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट की निगरानी करने और इन्‍हें हटाए जाने के उपाय ढूंढने के सरकार के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। संचार मंत्री कपिल सिब्‍बल ने आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर फेसबुक, गूगल, याहू और माइक्रोसॉफ्ट को चेतावनी दी थी कि वो यूजर्स के कंटेंट की निगरानी करें। सिब्‍बल के ऐलान के बाद बुधवार को उनके घर के बाहर प्रदर्शन हुए।


कपिल सिब्बल के दिमागी हालात जल्दी ठीक हो जाएँ इसके लिए तेजिंदर पाल सिंह बग्‍गा की अगुवाई वाली भगत सिंह क्रांति सेना के सदस्‍यों ने सिब्‍बल के घर के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ‘गेट वेल सून कपिल मामू’ के नारे लगा रहे थे। उन्हें गुलाब के फूल भेंट करने के लिए जाते हुए तजिंदर पाल सिंह बग्गा , विष्णु गुप्ता , शिव कुमार राघव और आशीष सिंह के साथ कई सारे क्रांतिकारीयो को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है सभी को चाणक्यपुरी थाने में ले जाया गया है और उन पर धारा 97  डी के तहेत केस बनाया गया बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया कल पटियाला कोर्ट में सुनवाई है| गौरतलब है कि बग्‍गा वही शख्‍स है जिसने कश्‍मीर पर बयान को लेकर टीम अन्‍ना के सदस्‍य और वरिष्‍ठ वकील प्रशांत भूषण की पिटाई कर दी थी।



Thursday, November 24, 2011

राहुल गाँधी के घर पर देशभक्तों ने माँगी भीख

(धनंजय सिंह प्रकृतिवादी का फाइल चित्र )
 
हम युपी के भिखमंगे हैं ! राहुल गाँधी भीख दो !!
वोट मांगने वाले भिखमंगे ! युपी वालों को भीख दो !!

... ... ... यह नारा लगते हुए काँग्रेस महासचिव राहुल गाँधी के आवास पर कल शाम करीब 6.30 पर देशभक्त नौजवानो ने भीख मांगकर प्रदर्शन किया! अनशन कर रहे नौजवानों ने कहा कि हम युपी वाले हैं ! हमें भीख दो तभी यहाँ से जायेंगे ! जब सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन नौजवानों ने कहा कि भिखमंगों को भीख देने की औकात नहीं है और उत्तर प्रदेश वालों को भिखमंगा बोलता है ! उतरप्रदेश की गली-गली में काँग्रेस के लोग भीख मांगते फिर रहे हैं और यह भिखमंगों का राष्ट्रीय महासचिव छुप कर दिल्ली में क्यों बैठा है ?

जब इन्होने भीख लिए बिना जाने से इनकार कर दिया तो पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गयी ! उतरप्रदेश की जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे इन देशभक्त नौजवानों के नाम हैं :-
१. धनंजय सिंह प्रकृतिवादी
२. प्रबल प्रताप सिंह
३. मोहम्मद नौशाद एवम अन्य देश भक्त

इन सभी नौजवानों को इस महान उपलब्धि के लिए साधुवाद ! हार्दिक धन्यवाद !!

पहले भारतीये होने में शर्म आती थी अब युपी वाला होने में शर्म आती है ऐसे बबलू/अमूल बेबी को मौके पर चौका लगाकर औकात बताने वाले बहादुर नौजवानों का अभिनन्दन !

वन्दे मातरम

Wednesday, November 16, 2011

स्टिंग ऑपरेशन उन नेताओ का भी करो जो सरकारी खर्चे पर छुपकर अफजल गुरु को मिलने जाते है ।

अभी थोड़े दिवस पहले हमारे महान धर्म-निरपेक्ष राष्ट्र के स्वतन्त्र और तथाकथित निष्पक्ष मीडिया भूत-प्रेत चेनल इंडिया टीवी ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया, देश के एक महत्वपूर्ण हिस्से को पाकिस्तान को दे देने की राष्ट्रीय वकालत करने वाले को सुप्रीम कोर्ट के उसी के चेम्बर में जाके कूटने वाले देशभक्तों, (जो  विदेशी चंदे का गुलाम भारतीय सेकुलर मीडिया के लिए देशद्रोही है)  के खिलाफ एक फर्जी  स्टिंग ऑपरेशन किया गया जिसमे उन्हें देश का दुश्मन साबित करने की पुरजोर कोशिश की गयी | हमारी फौज के तोपों के मुह बंद है लेकिन मीडिया के केमरे आग उगल रहे है, एक क्रांति आ गयी हे, तथाकथित धर्म-निरपेक्ष राष्ट्र मे ? वाकई मीडिया दुवारा किये जा रहे राष्ट्रहित एवं भगवा धार्मिक सुधार कार्य स्वागत योग्य है, कम से कम धार्मिक सुधार की कोशिश की, लेकिन जब हम इन स्टिंग ऑपरेशन से परे थोड़े शांत हो कर सोचते है तो यह पाते है की सभी सुधार कार्य ( स्टिंग ऑपरेशन ) सिर्फ एक धर्म विशेष और देश भक्तो के खिलाफ ही क्यो ? आईये आज हम एसे ही एक मीडिया समाज सुधारक का साक्षात्कार मुफ्त में लेते है | शायद आपको पसंद आये !


प्र स्टिंग ऑपरेशन हमेशा एक धर्म विशेष के लिए ही क्यो ?

ये अंदर की बात है ताकि नेताओ से शाबाशी मिले। आजकल मीडिया “कोंपीटीशन” कितना बढ़ गया हे ना ? मार्केट मे बने रहने के लिए रिस्क लेना पड़ता है बॉस ।


प्र कभी ऐसे भी स्टिंग ऑपरेशन करो जहा कौनसी फलाना अभिनेत्री कौनसे सेक्स रेकेट मे लिप्त है, या पहले थी ? जो कभी कभी टी वी पर सच्चाई की बाते भी करती है, फिर “डील″ के ऊपर “डील साइन” करती है, पहले हजारो मे ? अब लाखों मे ?


नहीं, ऐसा नहीं कर सकते है, क्योकि इससे हमारे अभिनेताओ से संबंध खराब होते है, ये तो सभी को पता है, बताने की क्या जरूरत। वेसे भी नाम और “केरियर” खराब होगा उनका । अभी पिछले दिनों एक नौकरनी ने इज्जतदार अभिनेता पर बलात्कार के आरोप लगाए थे । आखिर सबको सच्चाई पता चल गयी ना ? (सबको पता है नौकरानी शायद करोड़ पति हो गयी होगी )


प्र कभी ऐसे भी स्टिंग ऑपरेशन करो जहा कौनसी मॉडल पैसो के लिए किस हद तक जाती है?, कौनसे कौनसे नशे के रेकेटों से जुड़ी है? ढोंगी स्वयंवर रचाने वाली पवित्र और तथाकथित “नाबालिग कन्याओं” को भी आपके पवित्र सुधारक पर्दे पर लाओ ?


नहीं, क्योकि इनके बिना बढ़िया रेटिंग नहीं मिलती ना, हमे उनके कार्यक्रम तो दिखाने पड़ते हे ना, वेसे भी इंडिया मे एक वर्ग एसा भी है जो यह भी नहीं जानता है की भारत का राष्ट्रपति कौन है लेकीन उसे यह जरूर पता है की फलाना सुपर स्टार कहाँ रहता है और उसकी कौनसी फिल्म आ रही है और वे झोपड्पट्टी मे भी टीवी जरूर देखते है, भले ही एक समय का खाना नसीब न हो ? उनका भी तो ख़्याल रखना पड़ता है ना ? और फालतू समय मे विज्ञापन लाने के लिए गाना बजाना / सब दिखाना होता है ना ? वेसे आपको इनसे क्या दुश्मनी है ? वे तो अपना केरियर बनाती है ना ? और वेसे भी वे सभी सेकुलर है आपकी तरह । (भले ही समाज से, युवाओ को उससे नुकसान हो, वे बिगड़ें, उन्हे कुछ भी हासिल न हो, सिवाय बरबादी के )


प्र अच्छा, क्या आप जनता को बताएँगे की कितनी अभिनेत्रियाँ, “आइटम गर्ल″, सेक्स रेकेटों और प्रोस्टिक्यूशन मे पकड़ी गयी और पुलिस के इतिहास मे वे दर्ज हो गयी, लेकिन मूर्ख जनता को आपने बताया ही नहीं। क्या ये समाज सुधार और सूचना अधिकार का हिस्सा नहीं है ? हर आदमी थोड़े ही rti के ऑफिस मे जाएगा ?


क्या मुसीबत है बार बार एक जेसे ही सवाल….। नहीं, क्योकि इससे उनकी बदनामी होगी और भविष्य और “केरियर” पर खतरा पड़ेगा और हमारे “बिज़नस” पर बुरा असर पड़ेगा ।


प्र कभी ऐसे भी ऑपरेशन करो जहा पर विदेशी कम्पनियाँ भी अवेध ( सरकारी हिसाब से वेध ) कारोबार मे शामिल हो कर मिलावटी और वस्तुए बाजार मे खपाती हो ? और ऊपर से वे ब्रांड और विज्ञापन का महंगा चोला लगाते है ( ताकि शुद्ध लगे ), लेकिन दुसरें शुद्ध काम कर के भी उतना मुनाफा नहीं कमा पाते या पकड़े जाते है !


अरे पागल हो गए हो, विदेशी कंपनियो पर केसे लांछन लगा सकते हो, उनसे तो हमे आमदनी होती है, हम विज्ञापनो के लिए किसी भी हद तक जा सकते है चाहे सुबह के समय मे धार्मिक प्रवचन के साथ साथ कोंडम की विज्ञापन हो, या शाम को परिवार के साथ मे मिल कर खाने के समय पैड के विज्ञापन हो (भले ही वे कंपनियाँ विज्ञापन मे मिलावट करती हो )


प्र कभी ऐसा भी बताओ जनता को की ये हमारे देश भक्त क्रिकेटर, और अभिनेता जो बड़े उपदेश देते फिरते है, टिप्पणियाँ करते है, जिसमे से कितनों ने घर पर ए-के ४७ राइफलों को भी नजदीक से देखा हो, और किसी ने तो भारत मे प्रतिबंदित जानवर का शिकार कर के खाया हो । भले ही वे कोक, पेप्सी, फेंटा, मिरिंडा, स्प्राइट, कॉलगेट, पेप्सोडेंट, वोक्स वेगन, हुंडाई, लक्स, डेटोल, जॉन्सन एंड जॉन्सन, लेज, कुरकुरे, बूस्ट, एडीडास जेसे विदेशी ब्रँडो के विज्ञापन करते हे । भले ही भारत मे साल मे २५० से अधिक घरेलू इकाइया बंद हो जाती हो । रास्ते पर आ जाते है स्वदेशी । तब इनकी देश भक्ति कहाँ जाती है । क्या उनको पता नहीं है इस विचार के बारें मे, लेकिन ऐसे भी लोग है इस देश मे जो पूरी उम्र स्वदेश की सेवा मे लगा देते है बिना बीवी बच्चो के, ऐशों आराम के, लेकिन वे गुमनाम ही रहते है पूरी उम्र… क्यो ?


“वॉट नॉनसेन्स”, अरे क्या तुम भी रूढ़िवादी हो, सांप्रदायिक ? जब जनता विदेशी समान खरीद रही है तो भला इन्हे विज्ञापन से क्या परेशानी है ? भैया ये लोग स्टार है और हम लोग इनकी पेरो की जुतिया, समझे । ये लोग जो करे वो हमे मानना पड़ेगा । जो बोले वह करना पड़ेगा । अरे भैया ये स्वदेश-विदेश सिर्फ फिल्मों के नाम के रूप मे अच्छे लगते है, क्या होता है ये स्वदेशी पालन ? यहा दुनिया ग्लोबल हो रही है और ये पूरी उम्र स्वदेश से जी लगाए फिरते है, खाओ पियो ऐश करो ! खुद खाओ दूसरों को खिलाओ ! एक बात और, स्टार हमसे और हम स्टार से है, हमारे बिना स्टार-विस्टार कुछ नहीं होता है ।


प्र अरे लेकिन सरकारी लेब ने तो यह सिद्ध कर दिया हे की ये कोल्ड ड्रिंक जहर है फिर भी ये लोग प्रचार करते है और देश भक्त बनते है, अरे ये कोल्ड ड्रिंक पानी का कितना पीने के पानी का कितना दुरपयोग करती है, और ये सेलेब्रिटी लोग “पानी-बचाओ” विज्ञापन करते है, भाई ये बात तो हमे हजम नहीं हुई |


अरे भाई तुम्हें इनसे क्या एलर्जी हे ? प्रश्न पूछना हे की नहीं, तो ऐसे प्रश्न मत ना पूछो हमे । मेरे पास समय कम हे ।


प्र अच्छा आप ऐसा स्टिंग ऑपरेशन करो जहां पर लड़कियां ग्रुप बना कर रेव / सेक्स / नशा पार्टियां करती है और मोबाइल मे पॉर्न फिल्मे रखती / देखती है। इससे तो समाज का और माँ बाप का काफी भला होगा ।


छोड़िए ना, ये तो सभी करते है, ये तो आजकल आम है, ये तो काम ये महिला आयोग का और पुलिस का है, और ये जवानी मे नहीं करेंगे तो बुढ़ापे मे करेंगे ? क्या आपने कॉलेज मे ऐसा नहीं किया होगा भला ? हमें तो ऐसी खबर दो जहा पर शराबी महिलाओ / लड़कियों की हिन्दू ग्रुप पिटाई कर रहे है ( इससे सरकार मे हमारा रुतबा बढ़ेगा ), मासूम, बिचारे और औरतों को छेड़ते हुए मनचलो की जनता पिटाई कर रही है । मॉरल पुलिस बनने का अधिकार सिर्फ हमे दिया है सरकार ने, तभी तो आजकल कम से कम घोटाले उजागर हो रहे है, अब हमारा काम स्टिंग ऑपरेशन कर के रेटिंग कमाना हे तो केसे भी कर के किसी न किसी का तो स्टिंग करना पड़ेगा ना ? तो हमने किसी धर्म विशेष को ही चुना जो बहुत सॉफ्ट है, जिसमे सब सेकुलर और उदार होते है, किसी को कुछ नहीं कहते है, एसी खबरों को खबरे कहते है। और इनके स्ट्रिंग ऑपरेशन करने के विदेशो से करोडो मिलते है


प्र क्या आप कॉमनवेल्थ के घोटालो का स्टिंग ऑपरेशन करेंगे ?


नहीं, नहीं, ये बहुत “सेंसिटिव्ह मेटर” है, देश का नाम बदनाम होगा |


प्र कभी किसी मिशनरिज केन्द्रो का भी स्टिंग ऑपरेशन करो, पता करो ना की वहाँ पर क्या चल रहा है और हर साल मे कितने हिन्दू से ईसाई बनाए जा रहें है ? उनके आगे के क्या क्या उद्येश्य है ? आगे कितना टार्गेट है, रोज रेलगाड़ियो मे कितने मिशनरियों को भेजा जाता है लोगो को उपदेश देने के लिए ?


नहीं उन्होने तो हमे न. 1 बनाया है, क्योकि हम उनके खिलाफ हमेशा अच्छी खबरें देते है, क्या आपको पता नहीं है ईसाइयो पर हमले हुए थे तब हमने उनका कितना दिल जीता था ? यही कारण हे की आजकल अँग्रेजी चेनलों की संख्या बढ़ रही है ( धर्म प्रचार को लेकर ) वेसे भी ये भी कोई महत्वपूर्ण विषय नहीं है, आजकल धर्मांतरण तो आम है। सेकुलरिस्म का हिस्सा है, सिंह से शाह, जमनालाल से जोसफ, लल्लू से लॉ, बबलू से बौबी. इसमे कैसी बुराई है ? दुनिया ग्लोबल हो रही है भाई साहब । कहाँ हो आप ? और फिर चर्च हमे पैसा देना बंद कर देगा भाई और मैडम की नाराजगी अलग |


प्र कभी उन आतंकवादी स्थलो का भी स्टिंग ऑपरेशन कर लिया करो जहा पर हमलो की योजनाए बनती है, जहा पर हथियारो के झखीरे है, दंगे मे अचानक कहाँ से ए-के ४७ राइफलें निकल आती है ? कभी इंडियन मुजाहिद्दीन जेसे और भी नेटवर्क का भी पर्दा फ़ाश करो ।


ये काम तो सुरक्षा एजेंसियो का है हमारा नहीं ! और उनमे हमारा कोई “फाइदा” नहीं है, उल्टा नुकसान है…. !…?? ( कोई विज्ञापन नहीं देगा रेटिंग गिर जाएगी, हमारी ) साउदी अरब पैसा देना बंद कर देगा सो अलग |


प्र ऐसे स्थानो का भी स्टिंग करो जहा पर जर्मन बेकरी के जैसे न जाने कितने षड्यंत्र होते है, और कसाब जेसे पहले से ही हथियारो के ढेर छुपाते है, आने से पहले ? माफ करना मैं मालेगांव के आरोपियों का नाम लेना भूल गया, नहीं तो मुझे कट्टर कहेंगे आप, मैं भी सेकुलर हूँ । सलमान खान की कसम ! सेकुलर हूँ मैं !


हमने कहाँ ना, ये तो सब काम सुरक्षा एजेंसियो का है ? हमे उनसे खतरा मोल नहीं लेना, हमारे अस्तित्व का प्रश्न है ।


प्र तो, ऐसे जगह स्टिंग ऑपरेशन कर के दिखाओ जहा पर किसी धर्म विशेष के लोगो को ही अनुमति है जनता को बताओ की वहाँ ऐसा क्या हो रहा है की वह स्थान दूसरे धर्म के लोगो के लिए प्रतिबंधित है, हिन्दू धार्मिक स्थल ( माफ करना बाकी धर्म स्थान ) तो सेकुलरिस्म की जीती जागती मिसालें होते है


नहीं हम ऐसा नहीं कर सकते ये बहुत “सेंसिटिव्ह मेटर” है, इससे उनकी धार्मिक भावनाए आहात होती है, वेसे भी वे सताये हुये, निर्दोष है । ये हमारे “स्ट्रेटेजी” मे नहीं है, इससे सिर्फ नुकसान ही नुकसान है, कोई दर्शक इसे पसंद नहीं करेगा । ( एसे मामलो मे देश पूरा सेकुलर हो जाता है )


प्र कभी कश्मीर के अलगाव वादी नेताओ का स्टिंग ऑपरेशन करो जो सरकारी खर्चे पर चुपके चुपके अफजल गुरु जेसे देश-भक्तो से मिलने जाते है


हमें सरकार ने अनुमति नहीं दी, ये काम सरकार का है किसको कब सजा देनी है ! वेसे भी अभी तक अफजल का जुर्म साबित नहीं हुआ है ? है ना ? और बेचारा कसब को तो मंद वश किया गया था |


प्र उन अंधेरे स्कूलों मे जहा सिर्फ रात मे ही उजाला होता है, स्टिंग ऑपरेशन करो उन देश द्रोहीयों का जो मुंबई पर हमले के तुरंत बाद रिस्वत-खोर , फिक्सरों, पाकिस्तानी खिलाड़ियो को याद करते है, उनका स्टिंग ऑपरेशन करो की वे उनसे कब और कहाँ बाते करते है ?


क्या बात कर रहे हो, बात ही तो की हे उन्होने कौनसा हमला कर दिया है, वे तो बड़े स्टार है, हमारे चेनल पर बड़े बड़े विज्ञापन उनके ही तो आते है, और हमें वे सपोर्ट करते है वे, वे तो सेकुलर हे, कौनसे देश-द्रोही है । क्या आपको दिखता नहीं वे टेक्स भरते है सरकार को, करोड़ों का, हमारी कितनी आमदनी होती है उनसे । हमें उनसे संबंध खराब नहीं करने है । हम उनसे है और वे हमसे !
….बहुत हो गया अब मुझे जाना है ! दूसरे बड़े मीडिया “ग्रुप” मे इंटरव्यू है मेरा आज, देर हो रही है


प्र बस एक प्रश्न, “सिर्फ” एक प्रश्न । 

प्र आप के सुबह सुबह के कार्यक्रम मे आने वाले ज्योतिष विद्वानो, फेंग शुई, वास्तु शास्त्र वालों का भी स्टिंग कीजिये ना ? उनमे से कितनों के ऊपर लेनदारी, ठगी और जमीन से जुड़े केस चल रहे है ?


????…. नहीं वे साफ होते है, हम तो उन्हे चुनी हुई पत्तियाँ की तरह और खास चुने हुए बगानों से हम चुन चुन कर लाते है, आप बकवास कर रहे है…… !

“आपका बहुत बहुत धन्यवाद सेकुलर मीडिया भाई ! जो हमे अच्छी अच्छी धर्म निरपेक्षता की बातें बताई हमे आपने नए तरीके से सिखाया की कैसे मिल बाँट कर धर्म निरपेक्षता और देश भक्ति की अंधी चादर ओढ़ कर कितने ही “इलीगल″ और एक वर्ग का प्यार हासिल करने उनको खुशी देने के लिए, रेटिंग हासिल करने के लिए भले ही दूसरे सॉफ्ट वर्ग की भावनाओ को ठेस पहुंचाने वाले कार्य आसानी से किए जा सकते है ।
वेसे भी एक चेनल को न १ की रेटिंग के लिए कितने करोड़ दर्शको, टीआरपी की जरूरत पड़ती है ज्यादा से ज्यादा १०-१५ करोड़ बस, तब तो यह काम आसान है, हर किसी को यह व्यवसाय करना चाहिए, कोई खतरा नहीं, सिवाय नाम, शोहरत, ऐश, पैसे पाने के
http://www.shreshthbharat.in/2010/09/13/interview-of-corrupt-indian-media/

Monday, November 14, 2011

भूत प्रेत से निकलकर फर्जी स्ट्रिंग ओप्रेसन तक

एक कंपनी हैं। नोएडा में किराए की इमारत में चलती है। किराया और बिजली का बिल भरने को ले कर इमारत के मालिक से विवाद भी हो चुका है। मगर इस कंपनी ने अमेरिका की एक फंडिंग कंपनी को इतनी रंगीन तस्वीर पेश की कि, उसने एक करोड़ डॉलर से ज्यादा का निवेश इस कंपनी में कर दिया। कंपनी का नाम बताएं इसके पहले एक भूल सुधार। निवेश जिस कंपनी में हुआ है वह एक पति पत्नी द्वारा चलाई जा रही बगैर किसी बड़े ढांचे और पूंजी वाली कंपनी हैं और जुगल जोड़ी द्वारा चलाई जा रही ये कंपनी एक चर्चित टीवी चैनल की मालिक हैं और टीवी चैनल का नाम हैं -इंडिया टीवी। अमेरिका की इंटरनेशनल वेंचर फंड कॉम वेंचर्स की सहयोग कंपनी फ्यूज प्लस मीडिया ने रजत शर्मा और उनकी दूसरी पत्नी रितु धवन द्वारा चलाई जा रही इंडिपेंडेंट न्यूज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को करोड़ों डॉलर सौंप कर इंडिया टीवी में नहीं बल्कि इंडिपेंडेंट न्यूज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में भागीदारी खरीदी है। यह कंपनी किसी जमाने में कई चैनलों के लिए टीवी कार्यक्रम बनाती थी। 
 
यह कंपनी इंडिया टीवी भी चलाती है और उत्तराखंड में एक टीवी पत्रकारिता संस्थान भी। रजत शर्मा की इस बात के लिए तारीफ तो बनती ही है कि , दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके के एक छोटे से कमरे में पूरे परिवार के साथ रह कर जिंदगी शुरू करने वाले इस व्यक्ति ने अच्छा खासा टीवी साम्राज्य खड़ा कर दिया है। टीवी चैनल कई बार टीआरपी के शिखर पर भी पहुंच जाता है। यह बात अलग है कि अक्सर इस चैनल पर आपको यह बताया जाता है कि, आसमान का रंग नीला इसलिए है क्योंकि वैज्ञानिक प्रयोग किए जा रहे हैं औ जल्दी ही यह लाल हो सकता हैं,  या यह कि, बच कर रहिए, पृथ्वी दो साल में नष्ट होने वाली है, या यह कि एलियन  गाये का दूध पीते है या यह की एक निश्चित दिन ही सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा क्यों होती है और कौन सा मंत्र पढ़ने से बचा जा सकता है, या यह कि राखी सावंत से ले कर अभिषेक बच्चन तक कौन से ताबीज पहनते हैं। भूत प्रेत नियमित चैनल पर आते जाते  हैं और इस चेनल का कल्याण करते है। एक निर्दोष बच्ची आरुषि तलवार की हत्या हुई तो चैनल ने बाकायदा एक घंटे तक दो मोबाइल फोन तोड़ कर देश को बताया कि, मोबाइल कैसे नष्ट किए जाते हैं। जैसे की मानो हत्यारे को बता रहा हो की भाई अगर मोबाइल नष्ट नहीं किये तो एसे नष्ट कर ले | यही नहीं देश और समाज को लाइव बलात्कार तक के दर्शन कराये, देश में प्रलय आ जाए मगर इंडिया टीवी पर आपको नाच गाना और भूत प्रेत ही दिखेंगे हां कभी कभी झूटी स्ट्रिंग ओप्रेसन भी आते रहेते है|

एक बार तो इंडिया टीवी ने एक समाज सेविका को आईएसआई का जासूस दिखा कर पेश कर दिया था और जब शिकायत हुई तो उसे नेशनल ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन से निकाला गया। बाद में माफी मांगने पर फिर से शामिल किया गया और इस बार चैनल का प्रतिनिधत्व एक ऐसे सज्जन कर रहे हैं जिन्हें यू टयूब नामक वेबसाइट्स से चोरी कर के कहानियां बनाने के लिए गिनीज बुक में भेजा जा सकता हैं। अब हाल ये है की टीआरपी और विदेशी फंड के लालच में देशद्रोही के साथ से भी गुरेज नहीं. 

ऐसी कंपनी अगर विदेशी निवेश बटोर लाए तो इसे रजत शर्मा की उस प्रतिभा का कमाल कहना चाहिए जिसकी वजह से कम उम्र में ही वे एक बड़ी पत्रिका के संपादक बन गए थे और प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की मान्यता के लिए ग्वालियर के एक अखबार के फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया था। जो फर्जी थे वे फर्जी ही रहेंगे। आखिर इंडिया टीवी फर्जी समाचारों का चैनल है और यहां जो बिकता है वहीं दिखता हैं। इंडिया टीवी में और किसने कितना कितना निवेश किया हैं यह तो पता नहीं लेकिन जिस ठाठ से यह चैनल चल रहा है उससे जाहिर है कि देने वाले बहुत है। इंडिया टीवी में हाल के दिनों में काफी बदलाव आए हैं और एक सबसे बड़ा बदलाव यह है कि रजत शर्मा ने किसी वैज्ञानिक चमत्कार का सहारा ले कर अपने टकले सिर पर बालों की खेती उगा ली है। पता नहीं वीरेंद्र सहवाग को उन्होंने उस डॉक्टर का पता बताया कि नहीं जिसने उनका हुलिया सुधार दिया है।

Thursday, November 3, 2011

अन्ना ने अनशन किया क्यों और तोडा क्यों ??

अन्ना ने कहा था कि जब तक जन लोकपाल पास नहीं हो जाता वे अनशन नहीं तोड़ेंगे। उसके बाद फिर से अन्ना ने पैंतरा बदला और कहा कि अनशन तोड़ रहे हैं लेकिन जन लोकपाल बिल पास होने तक वो धरना जारी रखेंगे।


उनके दोनों बयानों में "जनलोकपाल" शब्द का प्रयोग हुआ। लोकपाल तो वैसे भी सरकार ला ही रही थी मगर टीम अन्ना को सरकार के लोकपाल से समस्या थी इसलिए उन्होंने लोकपाल के लिए नहीं बल्कि जनलोकपाल के लिए अनशन किया। सरकार के लोकपाल और अन्ना के जनलोकपाल में मुख्य अंतर था तीन मुख्य बातों का 
  1. प्रधानमंत्री को जनलोकपाल के दायरे में लाया जाए 
  2. न्यायपालिका को जनलोकपाल के दायरे में लाया जाए 
  3. सांसद जनलोकपाल के दायरे में हो 


जिन तीन मांगो के नाम पर अन्ना सारे देश के लोगों को रोड पर ले आये बाद में अन्ना ने पैंतरा बदल कर ये तीनो मांगे तो गौण कर दी और नयी तीन मांगे पेश कर दी | ये तीनो मांगे थी :- 
  1. नागरिक संहिता 
  2. निचले स्तर के कर्मचारियों को लोकपाल के अधीन करना 
  3. राज्यों में लोकायुक्त कि स्थापना 


और जब उन्होंने अनशन तोडा तो यह कहा कि प्रधानमंत्री ने जनलोकपाल पास करने के आश्वाशन कि चिट्ठी भेजी है इसलिए मैं अनशन समाप्त कर रहा हूँ।


सभी देश वासी उनसी जन्लोकपाल के लिए सडको पर उतरे थे। और सभी ने सोचा कि अन्ना सच कह रहे हैं प्रधानमंत्री ने जन लोकपाल लाने के लिए आश्वासन दे दिया है अब जन लोकपाल आ जायेगा और देश खुशहाल होगा।


ये था वो धोखा जो अन्ना ने पुरे देश को दिया।


अन्ना ने पुरे देश को झूठ बोला कि, प्रधानमंत्री  ने जन लोकपाल के लिए आश्वासन दिया है, जबकी प्रधानमंत्री ने ऐसा कोई आश्वासन दिया ही नहीं था।ये दिखिए प्रधानमंत्री का वो पत्र जिसमे सिर्फ तीन मांगो के रेजोल्यूशन को पास किये जाने का उल्लेख है। इसमें अन्ना कि उन तीन मांगो का कहीं उल्लेख नहीं है जिस के लिए कि उन्हें अनशन पर बैठना पड़ा था | प्रधानमंत्री ने साफ़ साफ़ लिखा है कि वे सिर्फ बाद वाली तीन मांगो पर सहमत हुए हैं। तो फिर अन्ना ने पुरे देश से झूठ क्यों बोला कि सरकार शीतकालीन सत्र में जन लोकपाल लाने के लिए तैयार हो गयी है?











अब बताइये कौनसे लोकपाल का इंतज़ार कर रहा है देश ?
क्या अन्ना ने देश को झूठ नहीं बोला ?
क्या ये भी उनके राजनीति का हिस्सा है ?
क्या राजनीति से अपने आपको दूर बताने वाले अन्ना को राजनीति आती है ?




अब अन्ना का तीसरा पैंतरा देखिये 
प्यारे भारतीय सिर्फ इसी बात से खुश हो रहे हैं कि अन्ना कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं . तो उनकी भी सूचना के लिए बता दूँ कि, एक तो अन्ना ने पहले ही कह दिया था कि, जन लोकपाल पास होने के बाद वो कांग्रेस के लिए काम करेंगे |और अब तो अन्ना ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखाकर वादा भी कर दिया है कि पांच राज्यों में होने वाले आगामी चुनावो में वे किसी पार्टी विशेष का विरोध नहीं करेंगे . यानी कि कांग्रेस का विरोध नहीं करेंगे 


ये दिखिए उनके पत्र का अंश 











तो क्या अन्ना ये मानते हैं कि उन्होंने हिसार में कांग्रेस का विरोध करके गलत किया था ?
तो क्या अन्ना अब कांग्रेस पार्टी में से सदाचारी लोगों को ढूंढकर उन्हें वोट देने कि अपील करेंगे ?


क्योंकि आपके अनुसार भाजपा तो एक सांप्रदायिक पार्टी है|
क्योंकि आपके अनुसार नरेन्द्र मोदी तो भट्ट पर अत्याचार करते हैं
क्योंकि आपके अनुसार अडवानी पदयात्रा कि जगह रथयात्रा करते हैं 
क्योंकि किरण बेदी कहती है कि मोदी को किसने हक दिया उपवास करने का 
क्योंकि संघ कांग्रेस के साथ साजिश करके आपको बदनाम करता है 


क्या देशवासियों को बिलकुल निरा ही समझ रखा है ??

Tuesday, October 18, 2011

ऐसा क्या था जिसके कारण इस वैबसाइट को भारत मे बंद करवा दिया गया ? जानिये

सेकुलर लोगो ने Hinduunity.org नाम की तेजी से उभरती हुई वैबसाइट को एक ही झटके मे भारत मे बंद करवा दिया (2004 मे ) 

इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था की 2004 मे इस वैबसाइट के 800,000 subscribers थे और इसे हर रोज 17 हजार लोग देख रहे थे

सेकुलर कीड़ो और गद्दारो की पोल खोलती इस वैबसाइट को बोलीवुडिया भांड़ो की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने बंद करवा दिया

क्या भारत के मदरसो को बंद करने की ताकत है जहां सिने पर बम बांधने की शिक्षा दी जाती है ? काफिरो को क़तल करने की शिक्षा दी जाती है ?
समाचार मे : http://ia.rediff.com/news/2004/may/26hindu.htm
Wiki: http://en.wikipedia.org/wiki/Hindu_Unity
-----------------

चलिये आपको दिखाते है यह कौनसा लेख था जिसके कारण
इस वैबसाइट को भारत मे बंद करवा दिया गया : 

------------------

इसकी खास बात यह है की सोनिया ने जिन लोगो को NAC का मेम्बर बनाया है उसमे से 85% लोगो के नाम इस लेख मे है

THE BLACK LIST  ENEMIES OF HINDUS EXPOSED!


THIS PAGE EXPOSES THE EVIL FORCES THAT ARE AGAINST THE HINDU PEOPLE.  EACH OF THESE PERSONS 
AND OR ORGANIZATION  HAVE BEEN FOUND GUILTY OF LEADING EFFORTS AGAINST OUR MOVEMENT THROUGH THEIR ACTIONS OR OTHERWISE.  THEIR CRIMES ARE CRIMES AGAINST THE HINDU PEOPLE.  

KNOW YOUR ENEMIES! KNOW WHO WILL BE RESPONSIBLE FOR THE DOWNFALL OF BHARAT!...and prepare yourselves for the duty towards your religion and nation.

-HinduUnity.org  
PERVEZ MUSHARRAF - Crime: For overthrowing the last hope of democracy in Pakistan and hopes for peace in Kashmir.   This man is directly responsible for the lives of thousands of Indian-Jawans killed at the L.O.C.
 E-mail:  CE@pak.gov.pk 
Begum Khaleda Zia - 
Prime Minister of Bangladesh. Crime:  Directly responsible for Hindu Genocide against the Hindu minority in Bangladesh. For more information on Hindu torture, rape and plunder please visit:http://www.hrcbm.org SYED AHMED BUKHARI(IMAM OF JAMA MASJID, DELHI) Crime:has issued a fatwa against our entire nation ..!!!! he has publicly stated that should the Ram Mandir be constructed , he would personally engineer an economic blockade of Bharat by making use of unconditional help from the Islamic world.  This criminal has publicly declared support for the actions of the Taliban for the destruction of the Buddha statues.  SONIA GANDHI   - Crime: Traitor to India and Hindus, Pro-Christian/Muslims agendas.  This criminal is the most wanted as has a long list of crimes committed against the Hindu people. The day Sonia Maino Ghandhi becomes the prime Minister of India, that day will dooms day for India. Never must Hindus allow this Italian foreigner to rule our Country.  See Photo
The Pope - Crime: One of the biggest enemies of Hinduism.  He has vowed to harvest India into Christianity.  This devil is the backbone of all the immoral, unethical and forceful conversions in India.  
Hindus need to be aware about the forces at work to tear Hinduism apart. The Vatican, which the Pope is head provides huge amounts of money for missionary activities, particularly in India. The money is hundreds of millions of dollars. These missionaries do anything they can to convert. They purposely pass of misinformation about Hinduism, use monetary incentives and these are two of the mildest methods. The Pope has said in no uncertain terms that he will 'harvest India to Christianity'. This automatically makes the Pope an enemy of Hindus. Our heritage and culture is so rich, it is something to be preserved and appreciated. Why do they want to wipe Hindu culture of the face of the Earth? Conversion to Christianity robs so much of a Hindu. Our scriptures cover the same conduct as Christianity (albeit with more reasoning) but the most important robbery is of freedom. In Hinduism one can has the opportunity to question beliefs and choose which to be adopted and still be a Hindu. With Christianity you have to accept the Bible and Christ or you will go to hell! The bible famously quotes Christ as saying: 
'None come to God accept through me'
But in the Bhagwad Geeta Shree Krishna says'People can come to me through all paths'It is not our intention to insult Christianity - but doesn't a system which believes that sincerity of worship, nobility of thought and action and unselfishness (among other qualities) get a person to God regardless of whom they decide to worship make more sense? Isn't such a system of reason based religion something to be preserved and protected at all costs? It would promote peace between religions but alas Christianity cannot see it (Muslims of course need no mention).
For an interview with a former Catholic who exposes the Pope's hypocrisy check the following link:
           http://www.rediff.com/news/1999/nov/04pope1.htm

Indeed this make The Pope a very serious enemy!

OSAMA BIN LADEN - Crime: A criminal against humanity. 
Has waged unholy wars in the name of Allah against India, U.S.A and Israel.  Wanted for bombings of the U.S embassy in Kenya and Tanzania.  Bin Laden is the basic building blocks of Islamic Terrorism that exist in the world today. 

PAT ROBERTSON (700 Club) - CRIME: THIS MAN IS EXTREMELY TERRIFIED OF HINDUISM AND WILL DO ANYTHING IN HIS POWER TO DESTROY IT.  What he fears most is that Christians are converting to Hinduism.  He has gone on to great extents by calling Hinduism a 'satanic religion'.  He cannot be forgiven nor can his speeches be forgotten.  He is truly a devil out to destroy something as pure as Hinduism.  

BENNY HINN:  This man is a Baptist evangelist who goes to countries around the world, especially those with large Hindu populations, like Trinidad or Guyana, and preaches about "the evil of Hindus and Hinduism". He also tries to covert Hindus to Christianity.  All self respecting Hindu Jawans are asked to stop his gathering by all means possible.  
LALOO PRASAD YADAV - Crime: Swindled the Gau-Chara's money, millions of rupees.   Money was sent into his state from the federal government to be used as cow feed to protect the cows from starvation.  Laloo  somehow managed to get this hands on a large portion of this money.  He will burn in hell for eternity.  Laloo is also directly responsible for killing the dalits in his regime. See Photo of Laloo and Rabri


M.F. Hussian - Crime: This scum is responsible for painting provocative poctures of Hindu deities in the name of "freedom of expression".  We would like to see him paint a sexual picture of Prophet Muhammed engaged in having sex with a little 6 year old Aiesha.  Now that would be real freedom of expression. ALL HIS ART WORK SHOULD BE DESTROYED IMMEDIATELY BY ANY SELF RESPECTING HINDU SOLDIER. NO MERCY SHOULD BE SHOWN TOWARDS THIS DESTROYER OF HINDUISM.
Photo of M.F.Hussian 

ABU ASIM AZMI - Pro ISI,anti indian, pro jehadi, threat to nation prime accused in mumbai bomb blast.samajwadi party memeber: Locatopn: Mumbai. In a public meeting at mumbai he openly gave a lecture to his followers. CHAHE HINDUSTAN KE TUKDE TUKDE HONE DO PARVAH NAHIMAGAR ISLAM KO IN HINDU KAFRON SE BACHANA HAI

DAWOOD IBRAHIM  - The leader of the pack who eats away at the foundation of Hinduism by bringing in his filth into Indian movies.  His hidden messages in these movie are corrupting Hindu minds. The master mind thug behind bollywood.  ISI agent, helper and financier.  

PROPERTY OWNED BY THE DAWOOD GROUP IN KARACHI
--------------------------------------------------------------------------------------------
A 239, Block 13C, Gulshan-e-Iqbal
25, Rufi Cottage, Block 13D, Gulshan-e-Iqbal
Ahmadi Apartments, Gulshan-e-Iqbal
Meymar Arcade, Fourth Floor, Gulshan-e-Iqbal
C-201 Karachi Development Scheme, Extension 1A
Moin Palace, Second Floor, Ghazi Dargah, Clifton
Khayaban-e-Samsher, Defence Officers' Housing Authority

------------------------------------
PHONE NUMBERS USED BY THE DAWOOD GROUP
------------------------------------
+92 300249526 (used by Shakeel, usually answered by his associate Fahim)
+92 21 521504
+92 21 8117516
+92 21 479507
+92 21 4937773
+92 21 4930345
+92 921 4977077
+92 21 493034

-------------------------------
DAWOOD IBRAHIM'S PASSPORTS
-------------------------------

K 650098 dated July 30, 1975, Mumbai.
M 110522 dated November 13, 1978, Mumbai.
P 537849 dated July 30, 1979, Mumbai.
R 841697 dated November 26, 1981, Mumbai.
V 57865 dated January 3, 1983, Mumbai.
A 333602 dated June 4, 1985, Mumbai.
A 501801 dated July 26, 1985, Mumbai.
F 823692 dated September 2, 1989, Mumbai.
G 866537 dated August 12, 1991, Rawalpindi.


Bharat Shah - Film Financer with Links to Islamic Mafia Viz Dawood Ibrahim . Caught by Mumbai Police for having conversation with Chota Shakeel a Gangster , Extortionist , a Pakistani ISI Man. See Photo
DILIP KUMAR - Actor, non-resident Pakistani, notorious Hindu hater. See Photo
SHABANA AAZMI - Muslim Actress, ISI & Jihad supporter against India.  Anti-National spreads her venom through bollywood. Was involved in making several Anti-Hindu movies with immoral themes.  This women will do anything to make Hinduism look bad. See Photo


S.RANGARAGAN & N. RAVI - Editors of THE HINDU publication based in Chennai.  Both of them lead the anti-Hindu media brigade by publishing articles, editorial made up of lies and propaganda.
SHARUKH KHAN - (Actor) Hindus should stop watching his movies at once! This Hindu hater has publicly spoken against Hinduism. Dawood Ibrahim and Sharukh have come together to destroy Hindu culture and heritage.  Sharukh has declared Osama Bin Laden as his hero.  This criminal needs to be sent packing back to Pakistan. shahrukh@shahrukh.com 

Salman Khan (Actor) - His Links to Underworld Mafia Dons are well know to world and Particularly DAWOOD IBRAHIM. Anti-Hindu, Anti-India. 
Arun Ghandhi - Grandson of the "Mahatma" Ghandhi who sold his own motherland piece by piece while allowing the Hindu genocide.  Arun Ghandhi, following footsteps of his grandfather is in the same line of non-violence preaching.  - He has written several articles for News India times (anti-Hindu paper) with outright lies about the VHP and BajrangDal.  He openly criticizes the BajrangDal for the Godhra violence but not one mention of why and what the muslims of India are did in Godhra(Burned 58 Hindu women and children). Hopefully this rotten apple who hasn't fallen far from the grand-tree meets the same end as his traitor Mahatma! Resides in Florida as of date.  

Biju Matthews: Anti-Hindu Commie! Anti-U.S, Antu-India. Wishes to bring Communism to India and in the process destroy the soul of Hinduism. He has allied himself with Christian Missionary and Islamic Jihad organizations to destroy the fabric of Hinduism.   Biju Matthews is a member of PROXA and FOIL, both of which are communist organizations working under the guise of liberalism. He has close links with ANSWER(Act Now to Stop War & End Terrorism) and participated in an Anti-War rally on Oct26 2002 which opposed any military action against Iraq.  A traitor living in the U.S, Biju Matthews was also noted for his anti-war stance on Afghanistan.  

 Biju Mathew, Assistant Professor of Business, Rider University, 2083 Larenceville Road
Lawrenceville, NJ 08648 USA
phone: 609-895-5551
FAX: 609-896-5304
email: mathew@rider.edu

See Photo of Matthews

MR. KRIPASHANKAR SINGH (Home Minister Mantralaya)
Crime: For supporting Muslim thugs and harassing Shiv Sena members.

DAVID DUKE: Crime - supremacy, anti-Semitism, neo-eugenics, neo-Nazism, racial tribalism, Christian Identity (racial-religious fundamentalism), and that Hindus are a dusky inferior race of white-black-yellow mongrels, following primitive superstition. This can be found in his book 'My Awakening'.

M C Subarno - (Senior Indian Administrative Service officer and former regional development commissioner of Chhotangapur, Ranchi). Crime: Charged in the cow fooder scam scandle.  Subarno has been named accused in case no. RC 38 (A)/96 of the multi-crore scam.Subarno has been charged with abetting the scam and receiving monetary benefits from the scamsters.  Anyone who steals from Gau Mata especially fodder can easily turn on his own mother.  Penalty: 1000 lashes and 30 year prison term.
Syed Ali Shah Geelani (Hurriyat Conference leader) Found Guilty of conspiring against India.Pro-Pakistani, Extremist and an  avid supported of Islamic militant groups - Hizbul Mujahiddin and Laskhar e Taiyba

RAJENDRA YADAV - For disrespecting Lord Hanuman in an article he wrote for 'Hans' Magazine declaring Lord Hanuman, Shivaji, Bhagat Singh  as terrorists.  No self respecting Hindutva activists should tolerate this.

SID HARTH - Crime: Hundred of article published against Hindutva. This man is a walking  encyclopedia of propaganda against anything Hindu.  1000 lashes for this man cannot be enough. Sid Harth, Newlife Enterprises, 1950 South Shore Drive, Erie, PA 16505. Tel: (814)459-8567, kashiram@erie.net

M.J.AKBAR - this criminal is a very cunning musalmaan, he is editor of congress mouthpiece in A.P.called Deccan Chronicle [daily news paper].He is on the forefront of anti-hindutva brigade. His news paper publishes all blatant lies on hindutva. See Photo

Zafaryab Jilani - Crime: The Babri Masjid Action Committee and the Vishwa Hindu Parishad seem to be on a collision course. VHP president Ashok Singhal said here on Sunday the date for starting the construction of the Ram temple would be announced on January 21 by the Dharam Sansad, even as Babri committee convenor Zafaryab Jilani said that Muslims would physically resist such an attempt.
M. Veerappa Moily - Crime: For the deaths of 5 Hindu patriots who wanted to hoist our national flag during Independence day.  This criminal was responsible for commanding the police to shoot at these patriots.  Their deaths will be avenged. 

B.N. Pande - Cirme: In The Telegraph newspaper dated 3/1/2001, the imbecilic Mani Sankar Ayer, reported that the historian Vishwanathan Pande had revised Mughal history to show that Aurangazeb did not sack Kashi-Vishwanathan temple because he was a Muslim. B. N. Pande apparently wrote that a Nepalese princess was entrusted to the care of Aurangazeb; he put her in the Kashi temple. But the hindu priests molested her and other hindu ladies with her. To avenge her honour Aurangazeb destroyed the temple. I do not know whether the historian had actually written these things or Ayer is making it up, but someone is lying their heads off. I also hold the newspaper responsible for publishing such lies in the name of secularism.

Kanwal Rekhi - This criminal and his group The IndUS Entrepreneurs have decided to invest in Pakistan.  This will allow the Pakistanis to benefit economically and more importantly militarily. Thus will in turn allow I.S.I. to operate with more resources in it's promotion of terrorism to India. 

Mulayam Yadav Singh - Crime: For ordering the killing of Kar Sevaks. Charged with : MURDER. See Photo

Amar Singh - Right hand man of Mulayam Singh Yadav. See Photo

Kuldeep Nayar - Journalist [See Photo] Crime: Extremely Anti-Hindu, resident Pakistani. Address: D-7/2, Vasant Vihar, New Delhi .Tel. - 6143949, 6142388, Fax - 6143949
33, Lodi Estate, New Delhi 110003 Tel. - 4658840.  " There is an attempt at polarisation in the sense that the RSS Parivar is trying to destroy the pluralistic character of the country. It is not the consolidation of Hindu votes, but of those few who want the fundamentalists to establish a theocratic state.I am surprised by the absence of action against religious terrorism. Members of the Vishwa Hindu Parishad and the Bajrang Dal are no different from the Taliban. The world woke up to their obscurantism and violence after their attacks in the US. India is waking up to their barbarism after their massacres in Gujarat. The Taliban disfigured Islam; the RSS Parivar is
disfiguring Hinduism." On Godhra :" Gujarat may well be a laboratory for the Parivar.". He also said " The Hindutva representatives -- the VHP and the Bajrang Dal -- are destroying the lofty aims of the independence struggle. Not only that, they are demolishing the country's ethos of pluralism. "

"More than the ISI, Al-Qaeda and jehadi elements, it is people like Nayyar who encourage terrorism in all its forms. This kind of statement is harmful to the morale of security personnel, and encourages terrorist elements in the country," VHP Surendra Jain said. Another photo of Kuldeep Nayar


Deepa Mehta - Crime: For producing movies that depict Hinduism as being immoral.  Her sidekick Shanana Azmi.  Wolves are known to travel in packs.

Jyoti Basu - Crime: Anti-India, Anti-BJP and The Sangh Parivar, A strong communist who wishes to steal India's democracy using all methods. Basu is a known supporter of the Islamic terrorist network which operates in India.
See Photo of Basu

Romila Thaper - Crime: For distorting the true history of India. professor  at the JNU in New Delhi, the Mecca of secularism and negationism in India, denied the Muslim genocide by replacing it instead with a conflict of classes : "Muslims brought the notion of egalitarianism in India", they argue . In her "Penguin History of India", co-authored with Percival Spear, writes again : "Aurangzeb's supposed intolerance, is little more than a hostile legend based on isolated acts such as the erection of a mosque on a temple site in Benares. See Photo.

Vincent Kunudukulam - Crime: This priest from of the St Thomas Pontifical Seminary, Aluva who claims to have a doctoral degree has written his thesis on the R.S.S . He has openly declared in several of his works that the RSS is a fascist organization and that Hindutva was a distorted version on Hinduism. It is clearly that his work of "forceful conversions" of Hindus is being interrupted by the Sangh. Too Bad!  This scum of the earth needs an attitude adjustment.
Dilip D'Souza - Crime: Has writing several articles against Hindutva. This man is a Hindu hater.  
http://www.rediff.com/news/dec/16dilip.htm
e-mail: dilipd@rediff.co.in  

Stephen R. Welch A journalist who writes for The Secular web, web site:http://www.infidels.org.  Welch is responsible for writing several propaganda articles against Hindutva.  His e-mail is: welchs@corpdc.utc.com

RABI MAHARAJ - This guy is a so called ex-yogi turned Christian. Supossidly lectured in over 500 univ. in 80 countries against hinduism. His funda is that Hinduism is very very satanic and what so ever good is in it, they copied from Christianity. He has no knowledge about Hinduism and is a self styled Hindu expert in west. This shameless scum is still prowling around. He wrote a anti-Hindu book called "***********i". He is hailed as the christian answer to Hinduism.

Helen Heklund - This scum owns several web sites that spread false propaganda about Hinduva.  This criminal is directly responsible for spreading false lies about the Sangh Parivar and is determined to cause a strife between the Hindus and the Sikhs.  Her pro-muslim agenda is clear! The criminal may be using several alias but her mailing address is PO BOX 2427, Grandbury, TX, 76048 (taken off the whois directory on the net). Telephone #: Not-listed. E-mail: heklund20@HOTMAIL.COM

Dr. Ram Punuyani - Rabid Anti-Hindu who claims to be an expert on Hindu nationalism and religious fundamentalism has made a living spreading anti-Hindutva venom. 
Somnath Charterjee - On POTA - "It is only for the purpose of creating a feeling of scare among some communities". See Photo

Mani Shankar Aiyar - Pseudo Secularist , Propaganda Artist , Pro Muslim , Anti Hindu , ANTI ISRAEL , ANTI JEW.  See Photo

Sunil Dutt - Pro Muslim , ANTI HINDU, Pseudo Secular , CONGRESSMAN , Born in Pakistan and having special Attachments with Islamic Terrorists (I.S.I). His Son, Actor Sanjay Dutt was Arrested on TADA and Helped in Bombay Blast. See Photo. See Photo of Sunil and Sanjay

Sanjay Dutt - Son of actor Sunil Dutt recently caught on tape talking to Dawwod Ibrahim.(Muslim mafia don and financier to the muslim terror network known as I.S.I) See Photo.

Salman Khurshid - Former Indian State Minister for Foriegn Affaris. A hardcore pro-Pakistani living in India; As a minister of external affairs he assured that Dawood's (Islamic Mafia Don) mother get the passport & visa within 24 hours and fled out of the country.

Inder Kumar Gujral - He declared in parliament in late December 1990, that "a color is being seen these days which was also seen at the time of the Mahatma's murder. I don't need to give the name of the color." (Refering to our Hindutva flag - Bhagwa which is orange. This commie bastard doesn't realize his own color of Red.

Nirmala Despande - Psuedo-Secular at it's best, pro-Ghandhi, pro-Muslim and extremely anti-Hindu. Her website:
http://www.nirmaladeshpande.org/
Permanent address : (i) Gandhi Ashram, Kingsway Camp, Delhi-110009 and (ii) Brahmavidyamandir, P.O. Paunar, District Wardha, Maharashtra 442111 See Photo

Chandresh Kumari, Shirimati - Rani Chandresh Kumari (Princess of Jodhpur) , Member of Parliament and former Minister of State for Tourism (Himachal Pradesh). P-sec, Pro-Muslim and is ready to bleed Hindus if given a chance. 8, Ferozeshah Road, New Delhi. 110001Tel. - 3719870 kumari@sansad.nic.in Permanent Address Clouds End Villa, Dharmshala, Dist. Kangra, Himachal Pradesh Tel. - 24904. See Photo

Jairam Ramesh - who at present is the Secretary of the Economic Affairs Department of the Congress Party in New Delhi, the Deputy Chairman of the Karnataka State Planning Board. P-sec, extremely Pro-Islamic!

Praveen Rashrapal - What is the difference between racial discrimination and caste discrimination? "The first is like raping a woman without a condom and the second is raping her with a condom. "That analogy was made by
Praveen Rashtrapal, Member of Parliament from the Congress Party, India's main Opposition party. He was speaking at a press conference held by the Dalit Caucus and National Campaign for Dalit Human Rights. The subject of the press conference was, "Include Caste and Caste-based Discrimination in WCAR and UN Agenda." ANTI-HINDU !

Gulam Nabi Azad - Member of Congress. Anti-Hindu right to the core. Would love to see India turn Islamic. Crime: Passing on Information to all Militants in Kashmir-- SHAME TO U GULAM! See Photo.

Buddadeb Battacharaya - Communist Leader. Wishes to bring communism to India and has  to allied himself with Muslim terrorists working in India . See Photo.

Sitaram Yechuri - Wants to make India Red! Another communist Hindu hater. See Photo.

Ram Vilas Pasan - P-Sec & Anti-Hindu! and thriving on Dalit votes! Driving a wedge between among Hindus using caste and helping anti-Hindu forces indirectly
Amedkar, Shri Parkash Yashwant - Thriving on Dalit Votes! Shame, shame! Driving a wedge between among Hindus using caste and helping anti-Hindu forces indirectly. See Photo & Biodata.

Udit Raj - National Chairman of the All India Confederation of Schedule Caste and Schedule Tribe Organizations Driving a wedge between among Hindus using caste and helping anti-Hindu forces indirectly. 44-year-old Udit Raj (previously Ram Raj) is one of the youngest Dalit leaders of the country.
Converted to Buddhism a year ago, this Additional Commissioner of Income Tax in Delhi is busy forging new alliances with Dalit Muslim organizations and other Buddhist associations. Although associated with one of the largest Dalit organizations in the country, his limitation is that he has not been able to form a political party yet.

"While Ambedkar crafted the Constitution , the Hindutva brigade is carrying on a review with the purpose of killing it. Ambedkar stood for reservation for SC/STs, the BJP stands for eroding it. Ambedkar converted to Buddhism, the BJP is thinking of introducing a provision against religious conversion. An amalgamation of Ambedkar with Hindutva is a dishonour of Babasaheb. The minorities have become a worse untouchable post-Godhra. The natural alliance of Dalits can only be with the Dalit Muslims and other backward Muslims. " -- UDIT RAJ.  See Photo of Udit Raj.

VR Krishna Iyer - Former Judge, Supreme Court of India. Anti-Hindu, P-Sec. Pro Islamic. Iyer writes "...Therefore, hidebound Hindutva, red in tooth and claw, is an invasion of the basics of our Constitution". Quoted by Communalism Combat another anti-Hindu paper. See Photo

MORE ANTI-HINDU COMMIES

Angana P. Chaterjee - Anti-Hindu Commie! Residing in San Francisco at
163 Liberty Street, San Francisco CA 94110. Tel: (415)648-0138. Director of Research with the Asia Forest Network, Center for Southeast Asia Studies, University of California, Berkeley. See Photos
KARUNANIDHI - Pro-Muslim, Hindu Hater. He abolished the Hindi language as well as learning Sanksrit from Tamil Nadu. See Photo

Harkishan Singh Surjeet.  See Photo

Ardhendu Bhushan Bardhan - General secretary of Communist Party of India

Shri Yusuf Sarwar Khan (Alias: Dilip Kumar) - Delhi Address: 7 GRC Road, New Delhi. Tel: 3019349. Permanent Address: Saira Bunglow, G-1, 34-B, Pali Hill Road, Bandra (West), Mumbai. 400050. Tel: 6465786,6055666, Fax 6465786, e-mail: dk@sansad.nic in.

Arundathi Roy - said  "In the era of the global village, war between India and Pakistan is like a war between Dalits and Adivasis." See Photo1,
See Photo2, See Photo3


Tavleen Singh - Anti Hindu and Perfect Pseudo secular Reporter
She rubs shoulders with Khalistanis and Anti-Hindus (Muslims, Commies)

Praful Bidwai - Another journalist who defames Hinduism and the Sangh Pariwar and a spoon for the Muslims. Photo1, Photo2, Photo3

Vir Singhvi - Anti-Hindu/India, P-sec!  See Photo.

Bipan Chandra - Anti-Hindu,  Pro-Muslim! Former Professor of History, Jawaharlal Nehru University (The Mecca of negationism in India). See Photo

Dr. Harbans Mukhia - Anti-Hindu,  P-sec.  A professor at JNU. Fax: +91-11-616-5886 eMail: mukhia@global-studies.de
Kushwant Singh - Anti-Hindu, P-Sec. See Photo.

Mahesh Bhatt - His Comment on Sanjay Dutt's conversation with Mafia Boss Chota Shakeel : "Let's not seize the moment and say that the conversation between these gangsters and the people mentioned in these
tapes suggests that these people are part of the underworld crime network" 

Meera Nair - Pro-Muslim, Anti-Hindu film maker who retains a Hindu name for benefits from the Indian Society to watch her filth. Her latest movie in the pipe line is about Sept 11th Muslim heroes. See Photo


Amitava Kumar 
417 W Nittany Ave,
State College, PA 16801-4057
 Amitava Kumar has written several articles against the Hindutva movement and has deliberately shown support for Muslims and Christians without any concern for Hindus. He wrote recently for telekha.com against HinduUnity.org.  

Vijay Prashad - This "pretend to be Hindu" bastard has written several anti Hindutva articles for Little India Magazine. His last article was against HinduUnity.org which appeared in the May 2001 issue of Little India.  This traitor to Hinduism is helping muslims and christians do their dirty work against the Hindu people by writing articles full of Hindu hatred and propaganda. The Soldier of Hindutva are watching you Vijay! Please visit him and call him at: 199 Beacon St, Hartford, CT 06105-2927
Tel: (860)232-4815. Photo of this devil 
Example:
  

Smita Narula of Human Rights Watch - involved in anti-Hindu and anti-India propaganda.  HRW is dedicated to throw down play the Hindutva movement with false lies and extreme propaganda. 

Pankaj Mishra - Anti-Hindu, Pro-Muslim journalist. Mishra's tendency is to blame the VHP and other Hindu organizations for attacks against Christians and Muslims but will NEVER provide any context for those attacks. . 

Drishti Patel - Anti-Hindu journalist working for TV Asia News.

Girish Patel - Anti-Hindu journalist writes " the BJP–RSS–VHP–Bajrang Dal combine have acted in the way Hitler did in Germany".

Ashok Mitra - Communalism Combats' Anti-Hindu Journalist ListHosbet Suresh - Communalism Combats' Anti-Hindu Journalist ListAruna Roy -  Communalism Combats' Anti-Hindu Journalist ListNilopat Basu - Communalism Combats' Anti-Hindu Journalist ListNC Saxena Communalism Combats' Anti-Hindu Journalist ListKS Dhillon Communalism Combats' Anti-Hindu Journalist ListFali S Nariman Communalism Combats' Anti-Hindu Journalist ListVibhuti Narain Rai Communalism Combats' Anti-Hindu Journalist ListHarsh Mander Communalism Combats' Anti-Hindu Journalist ListIndira Jaisingh Communalism Combats' Anti-Hindu Journalist ListDr. V Kannu Pillai Communalism Combats' Anti-Hindu Journalist List 

Dr. Mohammad Netatullah Siddiqi - Anit-Hindutva propangda activist who's sole purpose is to incite Muslims to commit violence against Hindus.

Praveen Swami - Another anti-Hindu who writes for FrontLine Magazine as well as others use lies, deceit and propaganda to defame Hindutva activists in their right to protect the Hindu people from Islamic terrorism.

Manu Joseph -  Another Hindu hater journalist(Outlook magazine) out to defame the righteous nationalists of India.  His aim: to destroy the image of VHP, BJP, RSS etc and his new project is the character destruction of Narendra Modi.

Niraj Pant - Anti-Hindu journalist. Amongst his barrage of Anti-Hindu views and articles, articles,

Aziz Haniffa - A Muslim reporter for India Abroad known to spew venom and hatred against the Hindu people

Celia Dugger - Reporter for the New York Time has covered the Godhra incident with an extreme Anti-Hindu bias while claiming innocence for Muslims. The first headline, for a report by Celia Dugger, on February 28, reads: “Firebombing of Train Carrying Hindu Activists Kills 57.”  The headline does not mention Muslims. The word  “activists” provides the “damper clause” to underplay, if not rationalize, the  gruesome crime perpetrated by the Muslim mob that carried out the attack. Read More as Celia Dugger gets exposed.


Shashi Tharoor - Virulently Anti-Hindu Journalist.

Mahdi Masud - Writer for The News Internationals. Anti-Hindu, Pro-Muslim!
Masud Akhtar Shaikh - Anti-Hindu writer for The News International
Karmat Khan - Writer for The Frontier Post. Anti-Hindu, Anti-India, Pro-Muslim
Mubarak Shah - Another journalist of The Frontier Post who spews venon against the Hindutva movement. Anti-Hindu, Anti-India!

Syed Atiq ul Hassan - Anti-Hindu journalist for The Frontier Post
Sugita Katyal - Anti-Hindu journalist for Reuters
Rajyasri Rao - Anti-Hindu journalist, BBC correspondent in Delhi
Rashmee Z Ahmed- Anit-Hindu journalist for Times of India
Sultan Shahin - Muslim journalist working for Asia Times. Very Anti-Hindu
Anthony J. Aschettino - Virulently Anti-Hindu Journalist from Paknews.com
Javed Jabar - Journalist of The Hindu. Anti-Hindu, Anti-India, Pro-Muslim
Martin Woollacott - Writer for Guardian. Strong Anti-Hindu, Pro-Muslim stance.

ANTI-HINDU NEWSPAPERS, MAGAZINES & MEDIA OUTLETS


The Hindu
NDTV
Communalism Combat
News-India Times
Times of India
India Today
Little India
Aag Tak 
Star News
Zee News
P7NEWS

Mid-Day - Publisher: Mid-day Multimedia Ltd.
Editor: Khalid A H Ansari
website: www.mid-day.com
complaints of readers to be sent on :
mailbag@mid-day.com
Headquarters of the newspaper: 64, Sitaram Mills
Compound, N M Joshi Marg, Lower Parel (East), Mumbai
-400011. Tel: 23054515, 23017171.

The New York Times - When Hindus kill Muslims, The New York Times mentions both groups, with the stress being on Hindus who are supposedly doing the killing. When Muslims kill Hindus, Muslims are not mentioned. Many American readers don't go beyond the headlines, especially dealing with international  affairs. The NYT, by skewing headlines against India's Hindu majority, seems  to indicate to its readers that Hindus are to blame for all religious conflict in India.  New York Times Exposed! 


Public Broadcasting System (PBS) - for glorying Islam and hiding the
facts about prophet Muhammad's true intentions, identify and crimes

BBC - Blatantly anti-Hindu   

---
इसकी खास बात यह है की सोनिया ने जिन लोगो को NAC का मेम्बर बनाया है उसमे से 85% लोगो के नाम इस लेख मे है
---
http://anonymouse.org/cgi-bin/anon-www.cgi/http://hinduunity.org/hitlist.html

इस लिंक पर जाकर इस साईट को देख सकते है  
http://zend2.com/Def.php?u=Oi8vaGluZHV1bml0eS5vcmc%3D&b=5&f=norefer