Wednesday, December 7, 2011

सोशल मीडिया पर ‘निगरानी’ का विरोध, सिब्‍बल के घर के बाहर प्रदर्शन

नई दिल्‍ली. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट की निगरानी करने और इन्‍हें हटाए जाने के उपाय ढूंढने के सरकार के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। संचार मंत्री कपिल सिब्‍बल ने आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर फेसबुक, गूगल, याहू और माइक्रोसॉफ्ट को चेतावनी दी थी कि वो यूजर्स के कंटेंट की निगरानी करें। सिब्‍बल के ऐलान के बाद बुधवार को उनके घर के बाहर प्रदर्शन हुए।


कपिल सिब्बल के दिमागी हालात जल्दी ठीक हो जाएँ इसके लिए तेजिंदर पाल सिंह बग्‍गा की अगुवाई वाली भगत सिंह क्रांति सेना के सदस्‍यों ने सिब्‍बल के घर के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ‘गेट वेल सून कपिल मामू’ के नारे लगा रहे थे। उन्हें गुलाब के फूल भेंट करने के लिए जाते हुए तजिंदर पाल सिंह बग्गा , विष्णु गुप्ता , शिव कुमार राघव और आशीष सिंह के साथ कई सारे क्रांतिकारीयो को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है सभी को चाणक्यपुरी थाने में ले जाया गया है और उन पर धारा 97  डी के तहेत केस बनाया गया बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया कल पटियाला कोर्ट में सुनवाई है| गौरतलब है कि बग्‍गा वही शख्‍स है जिसने कश्‍मीर पर बयान को लेकर टीम अन्‍ना के सदस्‍य और वरिष्‍ठ वकील प्रशांत भूषण की पिटाई कर दी थी।



2 comments: