Wednesday, September 28, 2011

प्रधानमंत्री ने किया राष्ट्र चिन्ह का अपमान

क्या भारत का राष्ट्रीय चिह्न प्रधानमंत्री की कुर्सी के पीछे उनके सिर के पीछे टेक... लगाने के लिए लगाया जा सकता है... कल 27 सितम्बर 2011 को जब मनमोहन सिंह प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे तो डीडी न्यूज़ के प्रसारण के दौरान ये मोबाइल से लिया गया फोटो है. जहां तक मुझे नज़र आ रहा है ये भारत का राष्ट्रीय चिह्न है... और अगर ये वाकई प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के पीछे उनके सिर की टेक लगाने की जगह है तो ये अपमान की बात है... राष्ट्रीय चिह्न के लिए भी और देश के लिए भी... ये और भी अपमान का मुद्दा तब है कि जब प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर थे...

1 comment:

  1. छोटी छोटी बात पर.......चिल्लाना अपराध....
    करने क्यु देते नहीं...........कार्य उन्हें निर्बाध.....
    कार्य उन्हें निर्बाध..........हमेशा क्यू हो चिढाते...
    बड़े देश में इतने सब तो..........होते जाते....
    कह मनोज हर कर्म से.......सिर्फ किया व्यापार.....
    आँखों में पानी कहाँ.........शर्म कहाँ है यार......

    ReplyDelete