Thursday, November 1, 2012

भाग्यलक्ष्मी मंदिर पर मुल्लो का फिर हमला


कल यानी 31 अक्तूबर रात को हैदराबादके भाग्यलक्ष्मी मंदिर में कुछ मुल्लों ने हमला बोला और वहां मोजूद पुजारी को पीटा,तथा इसके बाद मंदिर में तोड़-फोड़ भी की |..........................

वहां मोजूद पुलिस वालो ने उन्हें रोका और उनमे से चार मुल्लो को गिरफ्तार किया ......................लेकिन साथ ही वहां मोजूद प्रेस से पुलिस ने कुछ भी ना खबर छापने या ना दिखाने की सख्त हिदायत दी है ................

सेकुलरो देख लो ....हम नहीं बल्कि हर बार ये लोग ही हमारे धर्म पर चोट करते है

सभी सेकुलरो से एक सवाल क्या मुसलमान कुरआन के विरुद्ध जा सकते है........?

अगर हां तो वो मुसलमान नहीं.............

और अगर ना तो जिस किताब में लिखा हो काफिरों को मारो तो वो हम काफ़िरो को छोड़ देंगे क्या...............?

2 comments:

  1. करवाचौथ की हार्दिक मंगलकामनाओं के साथ आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (03-11-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको भी करवा चौथ की हार्दिक सुभकामनाए, चर्चा मंच में शामिल करने के लिए आपका हार्दिक आभार......

      Delete